अलीगढ़। खैर रोड स्थित नवमान कॉलोनी में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब 12वीं कक्षा के छात्र ने तमंचे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्र के परिजनों के अनुसार उसने यह कदम आईफोन न मिलने की नाराज़गी में उठाया।
नवमान कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी अनिल पचौरी का 17 वर्षीय बेटा प्रिंस पचौरी मंगलवार को घर छोड़कर चला गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इस दौरान वह अपने दोस्त से लगातार फोन पर संपर्क में रहा और लोकेशन बदलता रहा। देर रात पुलिस ने गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास से उसे सुरक्षित बरामद किया और बुधवार सुबह घर वालों के हवाले कर दिया।
पुलिस और परिजनों के अनुसार बुधवार दोपहर प्रिंस घर पर ही था। कुछ देर बाद वह छत पर गया और वहां रखे तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उसे अस्पताल ले गए। पहले एक निजी अस्पताल और फिर जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि प्रिंस आईफोन की जिद कर रहा था। पिता ने डांट लगाई थी, जिससे नाराज़ होकर वह घर से चला गया और लौटने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। मोहल्ले के लोग और रिश्तेदार माता-पिता को ढांढस बंधा रहे हैं।
रोरावर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि छात्र ने निजी कारणों से खुद को गोली मारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
