पूर्व प्रधान ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, टुकड़े कर बोरे में फेंकी लाश – झांसी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

झांसी। किशोरपुरा गांव में 13 अगस्त को बोरे से बंधी महिला की सिर–पैर कटी लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के महज एक हफ्ते के भीतर पुलिस ने रहस्य से पर्दा उठा दिया है। बुधवार को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या के पीछे महेवा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल का हाथ है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

जांच में मृतका की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मैलवारा गांव निवासी रचना यादव के रूप में हुई। रचना की शादी पहले हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी थे। वैवाहिक विवाद के चलते वह मायके आ गई थी। बाद में उसने दूसरी शादी की, मगर यह रिश्ता भी टूट गया। इसी दौरान वह संजय पटेल के संपर्क में आई। मुकदमों की पैरवी के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए। रचना अक्सर पैसों की मांग करने लगी और संजय पर शादी का दबाव डालने लगी।

इसी दबाव से परेशान होकर संजय ने रचना को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने अपने भतीजे संदीप और दोस्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार के साथ मिलकर 9/10 अगस्त की रात घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपी कार में रचना को बैठाकर लाए और रास्ते में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश के टुकड़े किए गए। सात टुकड़ों में बंटे शव के तीन हिस्से किशोरपुरा गांव के कुएं में और बाकी चार हिस्से रेवन नदी में फेंक दिए गए।

पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने हत्या को छिपाने और गुमराह करने के लिए लाश को अलग-अलग जगह फेंका। फिलहाल पूर्व प्रधान संजय पटेल और संदीप पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि तीसरे आरोपी प्रदीप की तलाश तेज कर दी गई है।

और नया पुराने