नैली तिराहे पर पुलिस का बड़ा एक्शन — 24 घंटे में तीन शातिर चोर चढ़े हवालात, चोरी का माल बरामद


अम्बेडकरनगर। जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सम्मनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर तीन शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटर पम्प, दो मोबाइल फोन और एक लोहे का पाइप बैंड बरामद किया गया है।

मामला 13 अगस्त 2025 का है, जब थाना सम्मनपुर में एक वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 179/25 धारा 305 बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर में बताया गया कि चोरी की घटना से लोग परेशान हैं और चोर खुलेआम माल लेकर घूम रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचक उपनिरीक्षक मो0 शरीफ के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और विभिन्न जगहों पर दबिश देना शुरू किया।

पुलिस की मेहनत रंग लाई और 14 अगस्त 2025 की सुबह करीब 6:40 बजे, ग्राम नैली तिराहे से लगभग 100 मीटर दूर सड़क किनारे तीनों चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उस समय वे चोरी की मोटरों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके पर ही इन्हें घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रीबू उर्फ रीपू (21) पुत्र शिवपाल, शिवांशु (19) पुत्र खुशीराम राजभर और राज उर्फ राजकुमार राजभर (18) पुत्र राममनोरथ राजभर के रूप में हुई, जो सभी दरबरपुर कटुई, थाना सम्मनपुर के निवासी हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि ये तीनों किसी न किसी तरह आपराधिक गतिविधियों में पहले से शामिल रहे हैं। रीबू और राज के खिलाफ थाना सम्मनपुर में पहले भी चोरी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शिवांशु के खिलाफ कोतवाली अकबरपुर और थाना सम्मनपुर में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान रीबू के पास से एक मोबाइल फोन, राज के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जबकि तीनों के कब्जे से दो मोटर पम्प और एक लोहे का पाइप बैंड बरामद हुआ। पुलिस का मानना है कि ये सामान हाल ही में की गई चोरी का हिस्सा है।

गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक मो0 शरीफ, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप, हेड कांस्टेबल राजकुमार कुशवाहा, कांस्टेबल अमितेश यादव, कांस्टेबल अतुल यादव, कांस्टेबल सूरजलाल और कांस्टेबल कन्हैया प्रसाद की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जिले में चोरी जैसे अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और बरामद सामान को केस प्रॉपर्टी के रूप में सुरक्षित कर लिया गया है।

और नया पुराने