अम्बेडकरनगर। अपराध पर अंकुश लगाने और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मालीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 2019 में दर्ज चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को खजुरी बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मालीपुर क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर गंज निवासी पृथ्वी पुत्र कपिल देव (उम्र करीब 24 वर्ष) के खिलाफ 2019 में थाना मालीपुर पर मु0अ0सं0 33/2019 धारा 380 भादवि के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक वह घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। इस दौरान अदालत से उसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता रहा।
अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वारंटी पृथ्वी इस्माइलपुर गंज तिराहे के पास खजुरी बाजार में किसी वाहन का इंतजार कर रहा है और कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा और कांस्टेबल राज कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और अभियुक्त को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से पूछताछ में सामने आया कि वह सिर्फ चोरी के मामले में ही नहीं, बल्कि उसके खिलाफ मु0अ0सं0 132/2019 धारा 174ए भादवि का मुकदमा भी दर्ज है, जो अदालत की कार्यवाही में गैरहाजिर रहने से संबंधित है।
पुलिस टीम ने अभियुक्त को थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी की और उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
