इल्तिफ़ातगंज। शिक्षा जगत में अपने अभिनव प्रयासों से हमेशा अलग पहचान बनाने वाला के. आर. इंटर नेशनल स्कूल इल्तिफ़ातगंज एक बार फिर सुर्खियों में रहा। आज स्कूल परिसर में आयोजित अभिभावक–टीचर मीटिंग (PTM) सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नई दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक पल बन गई।
बैठक में छात्रों के बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास पर गहन मंथन हुआ। आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए उत्कृष्ट वातावरण निर्माण पर सभी ने जोर दिया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन संगम वर्मा ने अपने प्रभावशाली अंदाज़ में किया, जिससे माहौल जीवंत और ऊर्जा से भरपूर हो गया। वहीं, प्रिंसिपल पूजा मिश्रा ने अपने मार्गदर्शक विचारों से अभिभावकों और शिक्षकों का दिल जीत लिया।
विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद शिक्षकों और भारी संख्या में पधारे अभिभावकों – सागर गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अमित पांडेय, अशोक यादव, सत्येंद्र मौर्य, अजय पांडे, मोहम्मद अदनान, विनोद यादव, आलोक पांडे, मो0 रूबी, अनुज वर्मा, अमरजीत वर्मा, रोहित वर्मा आदि की उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की।
अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों की साझा सोच, धैर्य और सहयोग से ही छात्र-छात्राओं का भविष्य निखरता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे और बच्चों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का रास्ता खोलेंगे।
वास्तव में यह आयोजन साबित करता है कि के. आर. इंटर नेशनल स्कूल इल्तिफ़ातगंज शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी मिसाल कायम कर रहा है।
