अम्बेडकरनगर। जलालपुर थाना पुलिस ने खेत में करेंट लगाने से एक व्यक्ति की मौत के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक झटका मशीन, 12 वोल्ट की बैटरी और एक सोलर पैनल भी बरामद किया है।
मामला 27 अगस्त को दर्ज हुआ था। गौराकमालपुर निवासी सुनीता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि विपक्षियों ने खेत में बिजली का करेंट प्रवाहित कर दिया था, जिसकी चपेट में आने से उसके पति आशाराम की मौत हो गई। इस संबंध में थाना जलालपुर में मु0अ0सं0 386/25 धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 28 अगस्त की रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर पेठिया चौराहे के पास से आरोपी सतीराम पुत्र अभयराज, निवासी गौराकमालपुर थाना जलालपुर, उम्र 60 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसके पास से झटका मशीन, बैटरी और सोलर पैनल भी बरामद किए गए।
आरोपी को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश शुक्ला, हेड कांस्टेबल मेराजुल हसन और हेड कांस्टेबल मुंशीलाल शामिल रहे।
