अम्बेडकरनगर। अकबरपुर–टांडा मार्ग पर स्थित अथर्व स्कैन सेंटर पर शुक्रवार को प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे सेंटर को सील कर दिया। कार्रवाई नायब तहसीलदार देवेंद्र श्रीवास्तव और सीएचसी अधीक्षक डॉ. नूर की टीम ने उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर की।
पहले ही सील की जा चुकी थी अल्ट्रासाउंड मशीन
जानकारी के अनुसार, लोहिया भवन के पास संचालित इस सेंटर पर अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी और सीटी स्कैन की सेवाएं दी जा रही थीं। करीब एक हफ्ते पूर्व एसडीएम सदर की टीम ने यहां छापेमारी कर बिना पंजीकरण और अपंजीकृत चिकित्सक द्वारा जांच किए जाने की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया था।
अनियमितताओं का अड्डा बना था सेंटर
शुक्रवार को दोबारा हुई छापेमारी में टीम ने पाया कि पंजीकरण न होने के बावजूद जांच का काम जारी था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. नूर ने स्पष्ट किया कि सेंटर का रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं था और लगातार अनियमित जांच की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में नियम विरुद्ध संचालन पर रोक लगाते हुए पूरे केंद्र को बंद कर दिया गया।
बाकी डायग्नोस्टिक सेंटरों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटरों में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासन का कहना है कि आगे सभी जांच केंद्रों की नियमित रूप से जांच की जाएगी और बिना पंजीकरण चलने वाले सेंटरों पर कठोर कार्रवाई तय है।
