हर्षोल्लास से मनाया गया संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में स्वतन्त्रता दिवस


अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में झण्डा फहराकर एवं राष्ट्रगान के साथ हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या सुश्री ऋतु सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं समस्त देश-वासियों को वधाई प्रेषित करते हुये कहा कि भारत ने विश्व को सदैव मानवता, सत्य, अहिंसा, प्रजातन्त्र, गणतन्त्र, समानता, सहिष्णुता जैसे मूल्य और आदर्श प्रस्तुत कर अग्रणी रहा है। अतः हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान और देश के कानून का सम्मान करते हुये अपने कर्तव्यों का पालन करें।

आरटीओ प्रशासन द्वारा शहीदों को नमन करते हुए करते हुए बताया कि आजादी देश के कोने-कोने, प्रांतों एवं हर वर्गों के अथक योगदान, विचारों और संघर्षों से मिली है चाहें वो आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी हो, क्रांतिकारी हो, आदिवासी हो या महिला स्वतंत्रता सेनानी हो। आरटीओ द्वारा महिला स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई, बेगम हजरत महल, मैडम भीकाजी कामा, ऊषा मेहता अरूणा आसफ अली आदि ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आरटीओ ने पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के योगदान पर प्रकाश डाला।

आरटीओ द्वारा लोगो से यह भी अपील की गयी कि देश के विकास में योगदान हेतु हमें अपने सभी प्रकार के टैक्स जैसे- वाहनों पर लगने वाले मार्ग कर, इनकम टैक्स इत्यादि समय पर अदा करना चाहिए क्योंकि विभिन्न प्रकार के टैक्सों से सरकार हमारे लिए कल्याणकारी योजनाएँ बनाती है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए ताकि धन-धान्य, हरियाली, फसलो से भरपूर इस देश की मानव संपदा भी सुरक्षित रह सकें।

इस अवसर पर एआरटीओ श्री आर.पी. सिंह, संभागीय निरीक्षक श्री राजीव कुमार और कर्मचारियों द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए । कार्यक्रम के अंत में गुलमोहर, नीम व अमरूद का पेड़ लगाकर पौधा रोपण किया गया।

और नया पुराने