अंबेडकरनगर। शनिवार सुबह महरुआ चौराहे पर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुल्तानपुर की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोस्तपुर रोड से जा रही बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक पर सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रामचरित्र पुत्र छठु निवासी मोहम्मदपुर बेला और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। हादसा इतना भयावह था कि दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही महरुआ थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
महरुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और फरार डंपर व उसके चालक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परिवार को मुआवजा दिलाया जाए और फरार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
