अपराधियों की धरपकड़ में बेवाना पुलिस को बड़ी सफलता

अम्बेडकरनगर, 30 अगस्त। जिले में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के नेतृत्व में शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान थाना बेवाना पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।

थाना बेवाना पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, कांस्टेबल राकेश पटेल और कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम रामपुर जयसिंह निवासी दो वारंटी अभियुक्तों—रामनरायन पुत्र छोटई (45 वर्ष) और रामकेदार उर्फ केदार (46 वर्ष)—को उनके घर से दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर परिवाद संख्या 4444/13, मु0अ0सं0 32/2000, धारा 352/504 भादवि के तहत मामला दर्ज है। दोनों के खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसकी तामील करते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और न्यायालय से वांछित अभियुक्तों को हर हाल में पकड़ने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

और नया पुराने