अम्बेडकरनगर में डकैतों का धावा: जलालपुर और कटका क्षेत्र के दो गांवों में लाखों की चोरी, पुलिस अलर्ट पर

अम्बेडकरनगर। जनपद के जलालपुर कोतवाली और कटका थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग गांवों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। दोनों घटनाओं में करीब 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

पहली घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपट्टी गांव में हुई, जहां दिलीप शुक्ला का परिवार रात में छत पर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और मुख्य गेट की कुंडी तोड़कर भीतर घुस आए। अलमारी और बक्से खंगालकर चोर दो सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठियां और लगभग पाँच हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

दूसरी वारदात कटका थाना क्षेत्र के वनपुरवा गांव में घटी। यहाँ मोहम्मद इसराइल के मकान में चोरों ने ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये नकद और लगभग पंद्रह लाख रुपये के स्वर्णाभूषण समेत कीमती सामान पार कर दिया। उसी गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूर्यनारायण शुक्ला के घर में भी घुसपैठ की गई, लेकिन वहाँ से केवल कपड़े मिलने पर चोर खाली हाथ लौट गए।

सुबह जब परिजनों ने घरों के ताले टूटे देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह और कटका थाना प्रभारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि विशेष टीमों को सक्रिय कर दिया गया है तथा जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

और नया पुराने