बहु की मौत का जिम्मेदार वृद्ध ससुर गिरफ्तार — बेवाना पुलिस की बड़ी सफलता

अम्बेडकरनगर। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के क्रम में बेवाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घरेलू विवाद में अपनी बहु की डण्डे से पिटाई कर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी वृद्ध आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना बेवाना पुलिस टीम ने शनिवार सुबह आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार थाना बेवाना क्षेत्र के ग्राम सिसवां बनकठा निवासी 78 वर्षीय झिन्नू पुत्र घिर्राऊ निषाद ने कुछ दिन पहले अपनी बहु को डण्डे से बुरी तरह पीटा था। घायल अवस्था में बहु को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी।

घटना के संबंध में थाना बेवाना में मुकदमा संख्या 98/25 धारा 105 बीएनएस दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिसवां बनकठा तिराहे के पास घेराबंदी की और राम अकबाल के घर के सामने झाड़ियों-पेड़ों की आड़ में छिपे आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी सुबह करीब 10 बजकर 18 मिनट पर हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र भले ही अधिक है, लेकिन जिस तरह से उसने अपनी बहु के साथ बर्बरता की, वह बेहद गंभीर अपराध है। हत्या जैसे मामलों में उम्र या रिश्ते का कोई महत्व नहीं होता। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामाशांकर सरोज, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल नवीन सिंह और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम की इस सफलता की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।

यह मामला एक बार फिर समाज में घरेलू हिंसा और पारिवारिक कलह से उपजने वाली गंभीर घटनाओं की ओर इशारा करता है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी मामले में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

और नया पुराने