अम्बेडकनगर के जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर में युवती के कथित अपहरण की सनसनीखेज खबर ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि जिस घटना को असलहे के दम पर अपहरण बताया जा रहा था, वह दरअसल प्रेम प्रसंग का मामला निकला।
घटना की शुरुआत तब हुई जब मोहम्मद इकबाल ने थाने में तहरीर दी कि उनकी बेटी उम्मुल खैर, अपनी बहन और चचेरी बहनों के साथ बाजार जा रही थी। आरोप के अनुसार, दोपहर करीब 12:35 बजे गनपतपुर के पास एक सफेद कार सवार युवक असलहा दिखाकर युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाकेबंदी की और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) व सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि न तो हथियार का इस्तेमाल हुआ, न ही जबरन कार में बैठाने का कोई सबूत मिला। फुटेज और कॉल डिटेल से साफ हुआ कि युवती अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी।
थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज ने बताया कि दोनों की लोकेशन का पता लगा लिया गया है और जल्द ही बरामदगी कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि परिजनों द्वारा बताई गई अपहरण की कहानी जांच में सही नहीं पाई गई।
