अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना अलीगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 118/25 धारा 305A/331(4)/317(2) BNS में वांछित अभियुक्त मो समीर पुत्र मो वसीम निवासी मूंसहा तलवापार थाना अलीगंज को पुलिस टीम ने मोजनपुर रेलवे क्रासिंग से करीब 200 मीटर आगे दबोचा। यह गिरफ्तारी 29 अगस्त की देर रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर हुई।
कैसे दिया चोरी की घटना को अंजाम
अभियुक्त समीर ने सरवरी खातुन पत्नी मो हसनैन निवासी खासपुर थाना अलीगंज के घर से चोरी की वारदात की थी। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन (वीवो कंपनी), एक मंगलसूत्र, पायल, पाजेब और 25 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले जाने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त मौका देखकर घर में घुसा और कीमती सामान व नकदी समेट ले गया था।
अपराध का पुराना इतिहास
पुलिस रिकार्ड के अनुसार अभियुक्त समीर का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इसी साल थाना अलीगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 118/25 धारा 305A/331(4)/317(2) BNS में वह पहले से वांछित चल रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि कहीं वह अन्य वारदातों में भी शामिल तो नहीं है।
कड़ी निगरानी और तत्परता से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में लगातार अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में अलीगंज पुलिस ने रात में सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त को धर दबोचा। इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल सनोज यादव और कांस्टेबल पियूष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी हालत में जिले की शांति और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
