अम्बेडकरनगर : गौवंश में बीमारी फैलने पर सतर्क हुई पशु चिकित्सा विभाग की टीम, ग्राम दौलतपुर एकसारा में घर-घर जाकर हुआ टीकाकरण

अम्बेडकरनगर। जिले के ग्रामसभा दौलतपुर एकसारा में गौवंश में बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। ग्राम प्रधान अंकित पांडे के अनुरोध पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को विशेष अभियान चलाकर पूरे गाँव में घर-घर जाकर गायों का टीकाकरण कराया गया।

प्रधान अंकित पांडे ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी गायों का टीकाकरण अवश्य कराएँ। उन्होंने कहा कि बीमारी के समय लापरवाही करने से पशुओं के जीवन पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है। टीका लगने से बीमारी पर नियंत्रण संभव है और इससे गौवंश सुरक्षित रहेंगे।

टीम ने गाँव के अलग-अलग मोहल्लों और घरों में पहुँचकर दर्जनों गायों का टीकाकरण किया। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए प्रधान व पशु चिकित्सकों का आभार जताया।

प्रधान अंकित पांडे ने कहा—"गाय हमारे जीवन और कृषि व्यवस्था की आधारशिला हैं। इन्हें सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कराया गया यह अभियान निश्चित रूप से गौवंश की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।"



और नया पुराने