अंबेडकरनगर। टांडा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पहाड़पुर मोहिउद्दीनपुर निवासी मिश्रीलाल की बेटी काजल (नाम परिवर्तित) 29 अगस्त की सुबह घर से शिवबाबा जाने की बात कहकर निकली थी। दिनभर के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
गांव के पास रहने वाले बलिया जगदीशपुर निवासी विकास ने बताया कि उसने काजल को जमुनीपुर अरिया के बीच नहर किनारे रामपुर कला निवासी रवि वर्मा और तीन अन्य युवकों के साथ देखा था।
दो दिन बाद, 31 अगस्त को युवती आगरा में सड़क किनारे अचेत अवस्था में पाई गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर उसे श्रीकृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों का आरोप है कि युवती को बहला-फुसलाकर ले जाया गया और उसके साथ गैंगरेप करने के बाद सड़क किनारे छोड़ दिया गया। पीड़िता के परिवारजन पुलिस अधीक्षक से मिले और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में टांडा थाना प्रभारी दीपक रघुवंशी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
