संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानन्द इंटर कॉलेज के भैया-बहनों का परचम

विद्युत नगर स्थित विवेकानन्द इंटर कॉलेज के भैया-बहनों ने भारतीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विभिन्न खेलों में भाग लेकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और मेडल व प्रशस्ति पत्र हासिल किए।

विद्यालय परिसर में वंदना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निपुण फरलिया (उप महाप्रबंधक, कोल एनटीपीसी) उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उत्साह और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

प्रतियोगिता में दौड़ वर्ग में शुभी वर्मा, रिमी पाल, शिखा वर्मा, शिवम यादव, दीपचंद और संघ प्रिय गौतम ने प्रथम स्थान हासिल किया। ऊंची व लंबी कूद में आराध्या, रिमी पाल, शुभी वर्मा और अदिति ने शानदार प्रदर्शन किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में कुनाल वर्मा ने अपना लोहा मनवाया, जबकि गोला और डिस्कस थ्रो में समीर अहमद, मोहम्मद कैफ और अमित वर्मा ने विजयी प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल-कूद केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम भी हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होता है। उन्होंने बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने और प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

और नया पुराने