मालीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मासूम को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मालीपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह बड़ी कामयाबी हासिल की, जब उसने 10 वर्षीय मासूम को बहला-फुसलाकर ले जाने, उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी राजमन उर्फ राजमणि पुत्र रामआसरे, निवासी रसूलपुर बाकरगंज, उम्र करीब 26 वर्ष को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 186/2025 धारा 137(2)/65(2)/352/351(3) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार की सुबह करीब 6:10 बजे थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या, कांस्टेबल राघवेन्द्र चाहर और कांस्टेबल अजय चौधरी की टीम ने रसूलपुर बाकरगंज मोड़ पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के उपरांत संबंधित न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस गंभीर मामले और आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

और नया पुराने