अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, मालीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मालीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पेंदिया तिराहे के पास से एक युवक को 1420 ग्राम अवैध गांजा, एक मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान विपिन पाठक पुत्र राजेश पाठक निवासी ग्राम कौडहा थाना मालीपुर, उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार 1 सितंबर 2025 की शाम करीब 7:15 बजे उ0नि0 धनपाल हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गांजा लेकर आ रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से एक पन्नी में 1420 ग्राम अवैध गांजा, मोटरसाइकिल संख्या UP45AX6235 तथा एक रेडमी काला रंग का मोबाइल बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक के खिलाफ थाना मालीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 187/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना बेवाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2018 में दर्ज चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या, उ0नि0 धनपाल, कांस्टेबल संजय यादव, चन्दन साहनी, अनुज चौहान और हिमांशु सोलियान शामिल रहे।


और नया पुराने