अम्बेडकरनगर जनपद के कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत मजीरा गांव में सोमवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी सीताराम की बेटी गुलरा देवी अपने मायके में रह रही थीं। बताया जाता है कि वह कुछ समय के लिए बाहर गई थीं, इस दौरान उनका 11 माह का मासूम घर पर अकेला रह गया। घुटनों के बल रेंगने वाला यह बच्चा खेलते-खेलते घर के बाहर लगे नल के पास बने गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण मासूम की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।
मां के लौटने पर जब उसने बच्चे को औंधे मुंह पानी में पड़ा देखा तो परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चे को रफीगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस त्रासदी से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारजन गहरे सदमे में हैं और ग्रामीण लगातार उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं।
