जनपद में सक्रिय मोबाइल लुटेरा गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर दबोचे, लूटे गए मोबाइल और बाइक बरामद

अंबेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत थाना अहिरौली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त पुलिस टीम ने मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल जनपदीय लुटेरा गैंग के दो शातिर सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से लूट के दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की काली रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में आंशिक सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह निवासी धनेपुर थाना महरुआ, उम्र लगभग 19 वर्ष तथा बीरु पुत्र रामकरन चौहान निवासी चौक शहजादपुर थाना कोतवाली अकबरपुर, उम्र लगभग 20 वर्ष शामिल हैं। दोनों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भगोला के पास से दबोचा गया।

पूछताछ में आंशिक सिंह ने खुलासा किया कि उनकी एक गैंग है जिसमें शिवम धुरिया, गोविन्द, कट्टर उर्फ अवधेश और अभिषेक शामिल हैं। यह गैंग कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है। 29 अगस्त को टिकुलीगंज पुल व हरीपुर में राहगीरों से मोबाइल और रुपये लूटे गए थे। 26 अगस्त को अकबरपुर क्षेत्र के कुड़वा चितौना गांव के पास भी मोबाइल छीना गया था। लूटे गए मोबाइल फोन को आरोपी बीरु अपने परिचित मोबाइल दुकानों पर बेच देता था।

गिरफ्तार आरोपियों से एक रेडमी मोबाइल, एक रेडमी नोट 11 प्रो मोबाइल व एक काली रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धाराओं में वृद्धि कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। आंशिक सिंह पर महरुआ, अकबरपुर और अहिरौली थाने में पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह बीरु भी अकबरपुर और अहिरौली थाने के मुकदमों में नामजद है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट प्रभाकान्त तिवारी, उपनिरीक्षक कमला प्रसाद, हेड कांस्टेबल बंशीलाल वर्मा, हरिप्रकाश यादव, कांस्टेबल दीपक सिंह, रविन्द्र चौहान, उमेश यादव, पवन राठौर, विकास चन्द्र ओझा, पुनीत गुप्ता, अमरेश यादव, सुनील कुमार, दिव्यांश यादव और शिवम शर्मा शामिल रहे।

और नया पुराने