मोबाइल छीनने वाले दो शातिर अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में, मोबाइल व बाइक बरामद

अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भीटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कही सेनपुर मार्ग से मोबाइल छीनने की वारदात में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सौरभ निषाद उर्फ पुन्नू पुत्र बृजलाल निषाद निवासी गोविन्दापुर थाना भीटी, जनपद अम्बेडकरनगर (उम्र लगभग 22 वर्ष) तथा रंजित निषाद पुत्र स्व. गुरुप्रसाद निषाद निवासी गजनपुर थाना गोसाईगंज, जनपद अयोध्या (उम्र लगभग 19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने दोनों को 4 सितंबर 2025 की सुबह करीब 4:51 बजे हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों ने वादिनी के हाथ से मोबाइल फोन छीना था। इनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा अपराध संख्या 202/25 धारा 309(4)/317(2)/3(5) बीएनएस थाना भीटी में दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल महमूद अहमद, कांस्टेबल नवनीत, कांस्टेबल रामनरेश भारद्वाज और कांस्टेबल विनय यादव शामिल रहे।

और नया पुराने