मालीपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को दबोचा, आपराधिक इतिहास भी आया सामने

अम्बेडकरनगर। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मालीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना मालीपुर में दर्ज मुकदमे से संबंधित लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सौरभ निषाद पुत्र रामअशीष निषाद निवासी ग्राम चौबे का पूरा, बड़ागांव थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है।

मालीपुर पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना मालीपुर में मु0अ0सं0-188/2025 धारा 64(1)/69 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ वर्ष 2024 में भी एक गंभीर मुकदमा दर्ज हुआ था। मु0अ0सं0-175/2024 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत भी वह आरोपी रहा है। यानी आरोपी का आपराधिक इतिहास पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।

गिरफ्तारी 4 सितंबर की दोपहर करीब 12:50 बजे गुवावा जमालपुर मोड़ पर की गई, जहां पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धनपाल और कांस्टेबल चन्दन शामिल रहे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को अब न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है कि अपराधियों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है।

और नया पुराने