भदोही में इश्क का जुनून: एकतरफा प्यार में युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, घंटों बाद पुलिस ने उतारा

भदोही,। जिले के कोतवाली क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि युवक एकतरफा इश्क में डूबा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कई घंटे की मशक्कत और प्रेमिका से बातचीत कराने के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका।

सालिमपुर गांव में मचा हड़कंप

यह मामला कोतवाली क्षेत्र के सालिमपुर गांव का है। सुबह अचानक ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ है और नीचे उतरने से इनकार कर रहा है। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 युवक की पहचान

पुलिस ने युवक की पहचान याकूबपुर गांव निवासी सचिन उर्फ पवन पांडेय के रूप में की है। बताया जा रहा है कि सचिन का क्षेत्र की ही एक युवती से इंस्टाग्राम पर लंबे समय से संपर्क था। चैटिंग के दौरान वह युवती के प्यार में एकतरफा डूब गया। लेकिन जब परिजनों ने विरोध किया तो वह तनाव में आ गया और टॉवर पर चढ़ने जैसा कदम उठा लिया।

प्रशासन की कोशिशें

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। युवक को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। अंत में युवती से फोन पर बातचीत कराने के बाद युवक शांत हुआ और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

सोशल मीडिया से उपजा मामला

यह पूरा मामला सोशल मीडिया से शुरू हुआ, जहां युवक और युवती के बीच इंस्टाग्राम पर लगातार चैटिंग होती थी। धीरे-धीरे युवक का लगाव गहराता गया और वह प्रेम में अंधा होकर इस हद तक पहुंच गया कि अपनी जान जोखिम में डाल बैठा।

और नया पुराने