अंबेडकरनगर। जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर बड़ा हादसा हो गया। राम अवध स्मारक पीजी कॉलेज के समीप लिंक मार्ग से हाईवे पर चढ़ रही पुलिस की पीआरवी संख्या 1635 को तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन पलट गया और उसमें बैठे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दुर्घटना में सिपाही मंसाराम यादव तथा होमगार्ड शेषनाथ को गहरी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अर्टिगा कार बेकाबू होकर विपरीत दिशा से आ रही थी और अचानक पुलिस वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद पीआरवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के साथ-साथ दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाना लगातार गंभीर हादसों का कारण बन रहा है। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत को उजागर किया है।
