बसखारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वारन्टी को दबिश देकर किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया

अम्बेडकरनगर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना बसखारी पुलिस ने मंगलवार को एदिलपुर निवासी वारन्टी विपिन वर्मा को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि विपिन वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ एसटी नंबर 103/25 और अपराध संख्या 326/24 में धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराएं लगाई गई थीं। मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, अम्बेडकरनगर से वारण्ट निर्गत हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस लगातार वारन्टी की तलाश में थी।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दबिश देकर वारन्टी को पकड़ लिया और आवश्यक कार्यवाही पूरी कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी के दौरान वारन्टी ने बचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह भाग नहीं सका।

इस कार्रवाई में थाना बसखारी के उपनिरीक्षक मयंक सिंह तथा हेड कांस्टेबल अर्जेश श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता और सक्रियता को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने सराहना व्यक्त की है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में भय का वातावरण बनेगा और कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।

और नया पुराने