अम्बेडकरनगर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जलालपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अयोध्या जिले का शातिर अपराधी अखिलेश उर्फ अकलेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है।
घटना 28 अगस्त की देर रात की है। पुलिस टीम क्षेत्र की देखभाल और चेकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान फत्तेहपुर मोहिबपुर मोड़ से करीब 50 मीटर आगे गांव की ओर जाते समय संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आया। उसकी तलाशी लेने पर एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अखिलेश उर्फ अकलेश मौर्या (26 वर्ष) निवासी बरईपार मौजा एयहार, थाना रुदौली, जनपद अयोध्या के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जलालपुर में मु0अ0सं0 390/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
आपराधिक इतिहास से खुला काला चिट्ठा
गिरफ्तार आरोपी कोई नया अपराधी नहीं है बल्कि उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं। रुदौली और खंडासा थानों में वर्ष 2018 से लेकर 2025 तक दर्ज करीब आठ मुकदमे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय सरोज, हेड कांस्टेबल रमेश प्रताप सिंह और कांस्टेबल अंकित यादव शामिल रहे।
