आलापुर पुलिस की बड़ी सफलता, 10 हजार का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। जिले की आलापुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी और अन्तर्जनपदीय वांछित अपराधी एकलाख उर्फ अनाड़ी पुत्र रमजान निवासी नीवा हुसैनपुर मुसलमान थाना आलापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ जिले में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी, गौकशी और पशु क्रूरता जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। अदालत से गैरहाजिर रहने पर आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित प्रथम अम्बेडकरनगर द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी आलापुर के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को उसके घर से पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें बसखारी थाने में गो संरक्षण अधिनियम, सामूहिक दुष्कर्म, पशु क्रूरता और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, वहीं अतरौलिया थाने, जनपद आजमगढ़ में भी अपहरण और बीएनएस की धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद अदालत में पेश कर दिया। इस सफलता में उपनिरीक्षक राहुल कुमार और कांस्टेबल अमलेश यादव की विशेष भूमिका रही।

और नया पुराने