तमसा नदी किनारे मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी

अम्बेडकरनगर। जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुल्तानगढ़ पुल के पास तमसा नदी किनारे एक अज्ञात शव मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर सम्मनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुमान है कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष रही होगी। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। लंबे समय तक पानी और धूप में रहने के कारण उसकी हालत काफी खराब हो चुकी है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है।

थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी दर्ज कराने वाले लोगों से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं और ग्रामीण दहशत में हैं।

और नया पुराने