अम्बेडकरनगर जिले की कोतवाली टाण्डा पुलिस ने सकरावल पूरब स्थित एसएम मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में 9 सितंबर को हुई चोरी की बड़ी घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को चोरी गए उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर चक मकदूमपुर से हाईवे पर जाने वाले खड़ंजे पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश, अमन, शाहिल और तौसीफ शामिल हैं, जिनमें से कई के खिलाफ पहले से हत्या, गोवध, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो CPU (HCL और INTEX कंपनी), दो मॉनिटर (Samsung और Acer कंपनी), दो कीबोर्ड, दो माउस और छह कंप्यूटर कनेक्शन केबल बरामद किए।
जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को स्कूल से ये उपकरण चोरी हो गए थे, जिस पर वादी आगोश अहमद की तहरीर पर थाना कोतवाली टाण्डा में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच तुरंत तेज कर दी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस की कुशल रणनीति और तत्परता दिखी। गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि बरामद सामान को स्कूल प्रबंधन और वादी के समक्ष सुरक्षित रखा गया।
स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन ने पुलिस की इस तेज कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे इलाके में कानून व्यवस्था को मज़बूती मिलेगी। पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित गश्त और चौकसी जारी रहेगी। इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हों, पुलिस और मुखबिर की मदद से उन्हें पकड़ा जा सकता है और कानून अपने पूरे ढंग से लागू होगा।
