अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के पियारेपुर गांव में रविवार की सुबह तालाब किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अनीस अहमद पुत्र ज़हीर अहमद निवासी रसूलपुर मुबारकपुर के रूप में हुई।
शव मिलने की सूचना पर टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक के गले में रस्सी और शरीर पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान मृतक के भाई रईस अहमद की तहरीर पर मामला दर्ज कर मृतक की पत्नी हिना फातिमा और उसके भाइयों मोहम्मद शाहिद उर्फ मोनू तथा मोहम्मद आरिफ पुत्रगण जमील अहमद निवासी पियारेपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतक नशे का आदी था और चोरी जैसी हरकतें करता था। उस पर काफी कर्ज भी था, जिसके चलते उधार देने वाले लोग उसकी पत्नी और परिजनों को परेशान करने लगे थे। इसके अलावा, अनीस घर पर आए दिन मारपीट करता था। इन परिस्थितियों से तंग आकर पत्नी और सालों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया।
गौरतलब है कि मृतक अनीस अहमद और हिना फातिमा के चार बच्चे भी हैं।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मात्र कुछ घंटों में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
