गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी आलोक सोनी गिरफ्तार, अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अम्बेडकरनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना महरुआ पुलिस टीम ने थाना भीटी में दर्ज मुकदमा संख्या 172/25 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित आरोपी आलोक सोनी पुत्र प्रमोद सोनी निवासी ग्राम दशरथपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी शनिवार को करीब 01:10 बजे की गई और आरोपी को माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मुकदमा संख्या 73/25 धारा 309(4)/61(2)/317(2) BNS थाना भीटी और मुकदमा संख्या 172/25 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर शामिल है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना महरुआ के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र सोनकर, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला तथा कांस्टेबल कृष्ण मुरारीलाल गुप्ता शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी भीटी के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है।

और नया पुराने