अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को थाना कटका, थाना जलालपुर, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने बहद ग्राम मसोढा लिंक एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे से पांच शातिर चोरों को चोरी के सामान और वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लाखों रुपये की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, एक मोटरसाइकिल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्त
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय लोना (22) व राजा उर्फ राज (19) निवासी हैदराबाद थाना कटका, बुद्धू प्रसाद उर्फ प्रधान लोना (43) और बब्लू लोना (40) निवासी सहरौली थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर तथा दिवाकर मिश्रा उर्फ बब्लू (33) निवासी ग्राम बबुरा थाना कटका के रूप में हुई है। सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमों में वांछित चल रहे थे।
आपराधिक इतिहास लंबा
पुलिस जांच में सामने आया कि पांचों अभियुक्त पहले से ही चोरी और लूट की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। कटका, जलालपुर, मालीपुर, शाहपुर और गोरखपुर के कई थानों में इनके खिलाफ केस दर्ज हैं। इनमें से बब्लू लोना पर 2005 से लेकर 2024 तक के पुराने मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी का सामान अलग-अलग स्थानों पर छिपा देते थे।
बरामदगी की सूची
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का भारी माल बरामद किया। इसमें चार सोने की चेन, एक सोने का हार, एक मोटी चैन, सोने के झुमके, टप्स, दो सोने की अंगूठियां, पायल, बिछिया और सफेद धातु के सिक्के शामिल हैं। इसके अलावा 1.54 लाख रुपये नकद, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 50 BM 3106) और एक स्विफ्ट डिजायर कार (UP 53 FJ 3166) भी जब्त की गई।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में स्वाट प्रभारी विनोद यादव, सर्विलांस प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय के साथ कटका और जलालपुर थाने की पुलिस टीम शामिल रही। टीम में निरीक्षक से लेकर सिपाही तक दर्जनों पुलिसकर्मी सक्रिय रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। चोरी, लूट और संगठित अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य आपराधिक घटनाओं का भी पर्दाफाश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।


