विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, अम्बेडकरनगर पुलिस ने 3 आरोपी दबोचे

अम्बेडकरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में तीन आरोपियों – सत्यंजय गौड़ (प्रयागराज), शुभम प्रसाद शाह और विष्णु प्रसाद शाह (दोनों दुर्ग, छत्तीसगढ़) – को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पासपोर्ट, मोबाइल फोन और बैंक पासबुक बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि गिरोह पदुमपुर चौराहे पर किराये के मकान में “अरेबियन इंटरप्राइजेज” नाम से फर्जी ब्रांच चला रहा था। यहां से लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर नकद व ऑनलाइन भुगतान लिया जाता था और फिर उन्हें कूटरचित वीजा व फर्जी फ्लाइट टिकट थमा दिए जाते थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गहराई से जांच की तो यह भी स्पष्ट हुआ कि गिरोह सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बेरोजगार युवाओं व मजदूरों को फंसाकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता, पासबुक और एटीएम कार्ड कब्जे में लेकर खुद संचालित करता था। इन्हीं खातों के जरिए भारी भरकम रकम इकट्ठा की जाती थी। पुलिस ने इस मामले में राजेसुल्तानपुर थाने पर मु.अ.सं. 184/25 और 185/25 धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) BNS के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरोह प्रदेश के कई जिलों और अन्य राज्यों में भी सक्रिय रहा है और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। पुलिस ने अपील की है कि इस गिरोह से ठगे गए लोग थाने में संपर्क कर अपनी जानकारी व साक्ष्य उपलब्ध कराएं, ताकि जांच को और मजबूती मिल सके और बाकी आरोपियों पर भी कानूनी शिकंजा कसा जा सके।

और नया पुराने