अम्बेडकरनगर। अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आलापुर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस टीम ने 30 अगस्त को बहरामपुर टीविएस एजेंसी के पास हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी बरामद की है।
थाना आलापुर पुलिस टीम ने 13 सितंबर की देर रात करीब 1:20 बजे पिपरा मस्जिद के पास से दीपक कुमार पुत्र रामसेवक पासवान निवासी रामपुर थाना अलीगंज तथा जुबैर अहमद पुत्र सुहेल अहमद निवासी बीहरोजपुर सुरापुर थाना टांडा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी 30 अगस्त को आवेदक जुल्फीकार निवासी नीबा थाना आलापुर से ₹10 हजार की नकदी छीनकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में जुबैर अहमद से ₹1760 और दीपक कुमार से ₹1110 बरामद किए। घटना से संबंधित मुकदमा संख्या 197/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना आलापुर में दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदर्श कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार त्यागी, कांस्टेबल पवन रस्तोगी, प्रवीण राजभर, चन्द्रपति चौहान और मान सिंह शामिल रहे।
