अम्बेडकरनगर। जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने व्यापक फेरबदल किया है। इस क्रम में 18 उपनिरीक्षकों की नई तैनाती की गई है, वहीं 5 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है।
नई नियुक्तियों में देवेंद्र सिंह को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि श्रीचंद्र यादव को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर थाना टांडा में अपराध एवं विवेचना का कार्य सौंपा गया है। आशुतोष कुमार को थाना भीटी में विवेचना की कमान सौंपी गई है। इसी तरह मनोज कुमार सोनी को थाना हंसवर में एसएसआई के पद पर नियुक्त किया गया है।
राजेंद्र कुमार को अहिरौली थाना, सुशीला देवी को बसखारी थाना और सुशील कुमार त्रिपाठी को मालीपुर थाना का प्रभार सौंपा गया है। चौकी स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं, जिसमें सतीश कुमार दीक्षित को कमरिहा घाट चौकी और प्रमेंद्र प्रताप सिंह को कटका टोल प्लाजा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
चंद्रकांत सिंह को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र की विड़हर चौकी का प्रभार मिला है, जबकि जितेंद्र प्रताप सिंह को वहीं एसएसआई नियुक्त किया गया है। रणजीत को टांडा की ह्यातगंज चौकी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को थाना भीटी, धर्मराज सिंह को बेवाना थाना और जय मूरत को भी थाना भीटी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी क्रम में राधिका रमन शुक्ला को जैतपुर थाना, दिनेश बहादुर सिंह को मालीपुर थाना और परखण्डू राम को आलापुर थाना का प्रभार मिला है। अवधेश कुमार को जलालपुर थाना और धनपाल को मालीपुर से स्थानांतरित कर अहिरौली थाना भेजा गया है। वहीं जय प्रकाश यादव को अकबरपुर से अरिया चौकी प्रभारी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त, विकास गौतम को हंसवर थाना क्षेत्र की अरिया चौकी और राजीव श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया गया है।
इस फेरबदल को जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
