अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव की 22 वर्षीय युवती साहिबा खातून बीते दिनों अचानक लापता हो गई, जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गई। परिजनों का कहना है कि घटना के पीछे सोची-समझी साजिश है।
जानकारी के अनुसार 10 सितंबर की दोपहर करीब दो बजे साहिबा घर से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। आरोप है कि अलीगंज थाना क्षेत्र के लादाकपुर गांव निवासी शमीर खान पुत्र अतीक खान ने फोन कर उसे बुलाया था। तभी से युवती का कोई अता-पता नहीं है।
परिवार का दावा है कि साहिबा अपने साथ पांच लाख रुपये कीमत के गहने और बैंक खाते की पासबुक भी ले गई है, जिसमें लगभग 6.50 लाख रुपये जमा हैं। मां शाहीन खातून ने बताया कि बेटी की तलाश लगातार की जा रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
पीड़ित परिजनों ने 13 सितंबर को कटका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार युवती और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है तथा सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन चल रही है।
गांव में चर्चाएँ तेज हैं कि मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इधर परिवारजन रो-रोकर बेटी की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं।
