अम्बेडकरनगर। टांडा थाना क्षेत्र के पियारेपुर गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर स्थित खेत में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। शव दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए।
सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अनीश (पुत्र मस्तू) निवासी मुबारकपुर रसूलपुर के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह खेत की ओर जा रहे लोगों ने सबसे पहले शव देखा और इसकी जानकारी गांव में दी।
थानाध्यक्ष टांडा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मौके की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है।
