अंबेडकरनगर में लापता वृद्धा का शव सुल्तानपुर में मिला,

अंबेडकरनगर/सुल्तानपुर। भीटी थाना क्षेत्र के खमपुर मदारभारी गांव से पांच दिन पूर्व लापता हुई 70 वर्षीय महिला का शव सुल्तानपुर जिले में बरामद हुआ है। मृतका की पहचान रामरती देवी के रूप में हुई है, जो शुक्रवार शाम से गायब थीं। शव जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सराय नौरंग गांव के पास एक पुल के नीचे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

रामरती देवी शुक्रवार की शाम अपने खेत में धान काटने गई थीं, लेकिन रात तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना भीटी थाना पुलिस को दी थी और अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस की शुरुआती छानबीन में महिला के खेत से खून के धब्बे, टूटी हुई चूड़ियां और घसीटने के निशान मिलने से मामला संदिग्ध नजर आने लगा।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। पांच दिन की तलाश के बाद बुधवार को रामरती देवी का शव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के न्योतरिया मोड़ के पास पुल के नीचे पाया गया। यह इलाका जयसिंहपुर और दोस्तपुर थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित है।

भीटी थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है। हत्या की आशंका को देखते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

और नया पुराने