अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश – जिले में मंगलवार देर रात दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
पहली दुर्घटना: बाइक ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा
पहला हादसा हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर पोखरवा गांव के पास उस समय हुआ, जब एक बाइक सवार युवक ई-रिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। तेज रफ्तार और असंतुलन के चलते बाइक सड़क पर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का एक पहिया निकलकर दूर जा गिरा।
घटना में मुबारकपुर टांडा निवासी शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दूसरी दुर्घटना: प्राइवेट बस की चपेट में आए दंपती
दूसरी घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर स्थित जीएसटी कार्यालय के पास हुई, जहां एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार शिव मूर्ति वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शिव मूर्ति वर्मा मूल रूप से दिल्ली के निवासी थे और हाल ही में अकबरपुर के राहुल नगर इलाके में रह रहे थे।
दोनों घटनाओं की सूचना मिलने के बाद संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों की तलाश की जा रही है।
