अम्बेडकरनगर: संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद, क्षेत्र में फैली सनसनी अहिरौली थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच

अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के रामदास पट्टी गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने सुबह सड़क किनारे एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। जब पास जाकर देखा गया तो वह मृत था। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान लोकापुर गांव निवासी राममूरत के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि यह मौत हादसा है या किसी साजिश का नतीजा।

और नया पुराने