जुए के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, नकदी और ताश की गड्डी बरामद

अम्बेडकरनगर: जिले की कोतवाली टाण्डा पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरापुर कोईराना स्थित शिव मंदिर के पास से चार व्यक्तियों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद आमिर निवासी मोहल्ला मीरापुर छज्जापुर, यासिर निवासी मीरापुर छज्जापुर, दीपक मौर्य निवासी अरखापुर थाना अलीगंज और विशाल सोनकर निवासी मीरापुर हयातगंज शामिल हैं। पुलिस टीम ने मौके से ताश की एक गड्डी (52 पत्ते) और 6600 रुपये नगद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, उपनिरीक्षक सचिन कुमार और कांस्टेबल राहुल यादव की टीम द्वारा की गई, जिन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पाकर टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। सभी के खिलाफ कोतवाली टाण्डा में मुकदमा अपराध संख्या 352/25 अंतर्गत धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

और नया पुराने