अम्बेडकरनगर पुलिस के अभियान में थाना कोतवाली टाण्डा टीम ने 21 अक्टूबर 2025 रात करीब 02:30 बजे महादेवा मोड़ से वांछित अभियुक्त गणेश पाण्डेय उर्फ उत्सव (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम सरावा हमजापट्टी थाना आलापुर, हाल पता जल्लापुर साबुकपुर थाना हंसवर) को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 04 गैस सिलेंडर बरामद किए और अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है; पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अम्बेडकरनगर व क्षेत्राधिकारी टाण्डा की योजनाबद्ध निर्देशना में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला व कांस्टेबल संजीव शर्मा ने यह कार्रवाई की। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पिछले 8–10 दिनों से गैस गोदाम के आसपास घूमकर चौकीदार की नजर बचाकर गोदाम में घुसता और चोरी कर के सिलेंडरों को झाड़ियों में छिपा देता था; कुल मिलाकर पिछले 8–10 दिनों में एक-एक करके चार सिलेंडर चोरी किए थे और आज दीवाली के कारण तालमेल की उम्मीद में इन्हें कस्बे में कहीं छिपाकर बेचने की योजना थी, लेकिन पकड़ा गया तो उसने दोबारा चोरी न करने की बात भी कही। मामला थाना को0 टाण्डा में मु.अ.सं. 350/25 धारा 305(क)/317(2) बीएनएस के तहत दर्ज है और अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी थाना हंसवर की मु.अ.सं. 21/2025 (धारा 305, 317(2), 331(4) बीएनएस) में दर्ज है।
Tags
अम्बेडकर नगर
