तिलक टाडा (अंबेडकरनगर)। रोज़गार की तलाश में हरियाणा गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की खबर जब गांव तक पहुंची तो मातम का माहौल छा गया। मृतक युवक राहुल गोंड का शव जब उसके पैतृक गांव लाया गया, तो परिजनों का विलाप सुन हर आंख नम हो गई।
जानकारी के अनुसार, तिलक टाडा गांव निवासी राहुल गोंड कुछ सप्ताह पूर्व हरियाणा में मजदूरी के लिए गया था। बताया जा रहा है कि बीती रात वह किसी कार्य के दौरान अचानक बिजली की चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उसकी जान चली गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को गांव भेज दिया गया।
रविवार को जैसे ही राहुल का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, वहां शोक का माहौल और गहरा गया। परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो उठा। गांव के लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया।
इस दुख की घड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला पंचायत सदस्य पद के पूर्व प्रत्याशी जयप्रकाश मौर्य अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ संवेदना प्रकट की बल्कि अंतिम यात्रा में कंधा देकर भावभीनी विदाई भी दी।
इसके अतिरिक्त, गांव के वरिष्ठ नागरिक फूलचंद यादव गोंड, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, अजय कुमार, दिनेश कुमार, विजय कुमार समेत कई अन्य ग्रामीण भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि इस कठिन समय में उन्हें कुछ राहत मिल सके।
