अम्बेडकरनगर। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हंसवर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने 14 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये सभी व्यक्ति रुपये की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि वरुण कुमार के अधबने मकान में देर रात जुए का खेल चल रहा है, जिसके बाद रात्रि गश्त में तैनात पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
मौके से 21,000 रुपये की मालफड़, 8,470 रुपये की जामा तलाशी और 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान चन्द्रेश कुमार, पियूष कुमार, वरुण कुमार, दिनेश गुप्ता, गोपाल सोनी, अरुण कुमार, दुर्गेश कुमार, मंशाराम, संतोष, दीपचन्द मद्देशिया, आलोक कुमार, मंगल सेठ, संतोष कुमार और सनी के रूप में हुई है, जो सभी हंसवर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ थाना हंसवर में मु0अ0सं0 171/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल छापेमारी अभियान में उपनिरीक्षक रवि यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल योगेश कुमार, धीरज सिंह और कमलेश यादव शामिल रहे। हंसवर पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों और जुआ खेलने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
