धान काट रही वृद्धा की जमीन हड़पने के लिए की गई निर्मम हत्या, शव बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंका, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जनपद अम्बेडकरनगर के थाना भीटी क्षेत्र के ग्राम मदारभारी मजरे खमपुर में 17 अक्टूबर 2025 को खेत में धान काटने गई 65 वर्षीय महिला रामरति पत्नी स्व. राम जीवन निषाद की हत्या कर शव को छिपाने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दोनों नामजद आरोपियों को भीटी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन हड़पने की नीयत से की गई इस निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

घटना के अनुसार, 17 अक्टूबर की शाम मृतका रामरति अपने खेत में धान काटने गई थी, जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार द्वारा काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो 18 अक्टूबर को मृतका के भांजे रामजीत पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम महमूदपुर चपरा थाना महरुआ द्वारा थाना भीटी में तहरीर दी गई। इसमें गांव के ही दो लोगों – बृजलाल पुत्र रामदयाल व रामदयाल पुत्र गोबरी पर हत्या की आशंका जताई गई। तहरीर के आधार पर थाना भीटी में मु0अ0सं0-251/25 धारा 87 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश पर थाना भीटी पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से विवेचना प्रारंभ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने पहले से ही रामरति की जमीन हड़पने की योजना बना रखी थी। घटना वाले दिन जब रामरति खेत में अकेली थी, उसी समय मौका पाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को छिपाने के उद्देश्य से प्लास्टिक की बोरी में भरकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर की सीमा में झाड़ियों में छिपा दिया गया।

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में बृजलाल पर पूर्व में भी थाना भीटी में 85/2018 धारा 323/504/506 भादवि का मुकदमा दर्ज है, जबकि दोनों आरोपियों पर वर्तमान घटना में धारा 140(1)/103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अमित कुमार पाण्डेय, उ0नि0 जयमूरत, हे0का0 महमूद अहमद, हे0का0 योगेन्द्र सिंह, म0हे0का0 मीरा सिंह व का0 नवनीत कुमार शामिल रहे। वहीं स्वाट टीम में निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 विनोद कुमार, उ0नि0 प्रभाकान्त तिवारी, हे0का0 पुनीत, हे0का0 प्रभात कुमार, का0 विपिन सिंह राठौर, का0 विजेन्द्र, का0 शिवम व का0 कुलदीप की अहम भूमिका रही।

घटना के खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने सराहना करते हुए संयुक्त पुलिस टीम को ₹25,000 पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह मामला न सिर्फ पुलिस की सजगता का परिचायक है बल्कि यह भी दर्शाता है कि जमीन विवाद अब किस कदर हिंसक रूप ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते भूमि विवादों और पारिवारिक झगड़ों में कानून का भय समाप्त होता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए ऐसी सक्रिय पुलिस कार्रवाई जरूरी है।

और नया पुराने