अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत टांडा पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। थाना कोतवाली टांडा पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कुल 33 अभियोगों में बरामद की गई 385 लीटर अवैध कच्ची शराब को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विधिवत रूप से नष्ट किया। यह कार्रवाई 23 अक्टूबर 2025 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश दिनांक 18 अक्टूबर 2025 के आधार पर की गई।
शराब विनष्टिकरण की प्रक्रिया क्षेत्राधिकारी टांडा की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक टांडा, कांस्टेबल मोहित कुमार और हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस टीम ने मौके पर सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए अवैध कच्ची शराब को नष्ट कराया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जनपद में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक सख्त संदेश है। अभियान का उद्देश्य शराब माफियाओं की कमर तोड़ना और आमजन को इस अवैध धंधे से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाना है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन क्लीन के तहत भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस कार्रवाई से टांडा क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए इसे समाज के हित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया है।
