हंसवर पुलिस की बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर एक्ट में वांछित रामू गौड़ गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर जिले की हंसवर पुलिस ने शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे अपराधी रामू गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामू गौड़ पुत्र बलराम गौड़, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी ग्राम हंसवर, थाना हंसवर को पुलिस ने तड़के सुबह 5:20 बजे एकडंगी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना हंसवर में मुकदमा संख्या 161/25 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। इसके अलावा उस पर पहले से ही एक अन्य गंभीर मामला – मुकदमा संख्या 4/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस भी दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे “वांछित अपराधी पकड़ो अभियान” के तहत यह कार्रवाई की गई। हंसवर पुलिस टीम की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से फरार चल रहा यह अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में व0उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 प्रदीप कुमार, का0 राजा यादव, का0 अभयानन्द और का0 कुलदीप सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून का प्रभाव और अपराधियों में खौफ साफ़ देखा जा रहा है।

और नया पुराने