गैस सिलेंडर फटने से हाजीपुर गांव में मचा हड़कंप, मकान क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं

अंबेडकरनगर (जहांगीरगंज), 10 अक्तूबर। जनपद अंबेडकरनगर के थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर में शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक महिला चाय बना रही थी। अचानक सिलेंडर में आग लग गई और फिर जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया। हालांकि इस भयावह हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम हाजीपुर निवासी हरीशचंद्र गौंड की पत्नी रोज की तरह शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे घरेलू गैस चूल्हे पर चाय बना रही थीं। उसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक रिसाव शुरू हो गया और कुछ ही क्षणों में सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग लगते ही परिवार के लोग तत्काल घर से बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही मिनटों में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे मकान की छत का करकट उड़ गया और दीवारें दरक गईं।

विस्फोट की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। जहांगीरगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (CO) आलापुर द्वारा मौके से जानकारी साझा की गई है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और कानून-व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है। घटनास्थल की जांच की जा रही है तथा सुरक्षा की दृष्टि से एहतियातन कदम उठाए गए हैं।

इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग अब गैस सिलेंडर के इस्तेमाल को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं।

और नया पुराने