आलापुर के आमा दरवेशपुर गांव में लाखों की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल

अंबेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र के आमा दरवेशपुर गांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गोवर्धनपुर पुरवा के निवासी बलभद्र यादव के घर अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

चोर घर के अंदर रखे बक्से और अलमारी के ताले तोड़कर दो सोने के लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, कान के झालें, एक जोड़ी पाजेब और लगभग 33 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तब घटना की जानकारी हो सकी।

घटना की सूचना मिलते ही आलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

ग्रामीणों में नाराज़गी, खुद की निगरानी समिति बनाने की चेतावनी

गांववासियों ने रात की पुलिस गश्त को बेहद लापरवाह बताया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस किसी भी गिरोह को पकड़ने में विफल रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अपराधियों को नहीं पकड़ा गया और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं निगरानी दल बनाकर चौकसी करेंगे।

प्रशासन ने लिया संज्ञान, जल्द कार्रवाई का आश्वासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा और इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आम जनमानस की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।

और नया पुराने